केदारनाथ मंदिर

उत्तराखंड की प्रमुख मंदिर
केदारनाथ मंदिर 
 भगवान शिव का यह मंदिर रुद्रप्रयाग जिले में है
शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है यहां भगवान शिव के पिछले भाग की पूजा होती है
इस मंदिर का जीर्णोद्धार आदि गुरु शंकराचार्य ने कराया
मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित है
समुद्र तल से 3584 मीटर ऊंचाई पर स्थित है
केदारनाथ मंदिर कत्यूरी शैली में बना है इस मंदिर का निर्माण भूरे रंग का प्रयोग हुआ है
मंदिर के गर्भगृह में त्रिकोण आकृति की ग्रेनाइट सिला की पूजा भक्तगण करते हैं
राहुल सांकृत्यायन ने मंदिर निर्माण काल 10 से 12 वीं सदी बताया
केदारनाथ में पूजा करने वाली पुजारियों को रावल कहा जाता है जो मैसूर के जंगम ब्राह्मण होते हैं रावल पुजारियों का निवास स्थान उखीमठ है
केदारनाथ मंदिर समिति का मुख्यालय उखीमठ में है
शरद ऋतु में भगवान केदारनाथ का निवास स्थान उखीमठ के ओमकारेश्वर शिव मंदिर में है केदारनाथ के निकट गांधी सरोवर व वासुकी ताल है केदारनाथ में भगवान शिव की पांच मुख वाली प्रतिमा है केदारनाथ मंदिर 6 फुट ऊंचे चबूतरे पर बना है केदारनाथ भगवान की पूजा ब्रह्मकमल चढ़ाकर भी की जाती है 18 वीं शताब्दी में रानी अहिल्याबाई होल्कर ने मंदिर का पुनर्निर्माण कराया केदारनाथ के कुछ दूरी पर महाशिला है जिसे स्थानीय भाषा में भैरव छाप कहते हैं

Comments

Popular posts from this blog

उत्तराखंड की प्रमुख जनजाति | Uttarakhand Tribes

वन आरक्षी प्रथम पारी हिंदी हल प्रश्न पत्र